CG | Sat, 31 January 2026

No Ad Available

Maharashtra Deputy CM: दिवंगत अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार, कल लेंगी शपथ

30 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 8 views
Maharashtra Deputy CM: दिवंगत अजित पवार की जगह महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बनेंगी सुनेत्रा पवार, कल लेंगी शपथ

महाराष्ट्र | POLITICAL NEWS: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है, जहां दिवंगत अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार के राज्य की उपमुख्यमंत्री बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है और सूत्रों के मुताबिक वे कल शनिवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगी। बताया जा रहा है कि सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है, जिसे महायुति सरकार के भीतर सत्ता संतुलन, संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

उनकी नियुक्ति से सरकार में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ राज्य सरकार में आबकारी और खेल मंत्रालय का प्रभार भी संभालेंगी, जिससे उनकी भूमिका सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि प्रशासनिक तौर पर भी अहम मानी जा रही है।

इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधानमंडल दल (CLP) की अहम बैठक कल दोपहर 2 बजे बुलाई गई है, जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें नेतृत्व, आगे की रणनीति और सत्ता में भूमिका को लेकर औपचारिक चर्चा हो सकती है। सूत्र बताते हैं कि NCP के वरिष्ठ नेताओं ने खासतौर पर 7 फरवरी को होने वाले पुणे जिला परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा था, ताकि जमीनी स्तर पर मजबूत राजनीतिक संदेश दिया जा सके।

इस प्रस्ताव पर पवार परिवार के भीतर भी मंथन हुआ, जिसके बाद सुनेत्रा पवार ने जिम्मेदारी संभालने पर सहमति दी। वहीं दूसरी ओर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के भी आगामी बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने हाथ में लेने की चर्चा है, जिससे सरकार की आर्थिक नीतियों और बजट तैयारियों पर उनकी सीधी निगरानी सुनिश्चित हो सके।

हालांकि अब तक सरकार या पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि CLP बैठक के बाद इस फैसले पर अंतिम मुहर लग जाएगी और कल होने वाला शपथ ग्रहण महायुति सरकार के लिए एक नए सियासी अध्याय की शुरुआत करेगा।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.