अभनपुर। लंबे इंतज़ार के बाद आज से राजिम-रायपुर रेलवे सेवा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोपहर 12:00 बजे राजिम स्टेशन पहुंचकर इस बहुप्रतीक्षित रेल सेवा का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उनके साथ मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद रूप कुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
8 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से रेलगाड़ी की सीटी राजिम में गूंजी, जिससे क्षेत्रवासियों में ख़ुशी की लहर है। राजिम से चलकर यह मेमू ट्रेन अभनपुर, नया रायपुर होते हुए रायपुर तक जाएगी, जिससे अब आम नागरिकों की आवाजाही और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
रेलवे विभाग द्वारा नई समय सारणी भी घोषित कर दी गई है, जिसे स्टेशन और ऑनलाइन पोर्टल्स पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर अभनपुर और राजिम क्षेत्र के हजारों नागरिक स्टेशन पर उपस्थित रहे और पूरे आयोजन को उत्सव का रूप दिया।