CG | Fri, 01 August 2025

No Ad Available

क्रेडा के चेयरमैन के खिलाफ CM साय से शिकायत

29 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
क्रेडा के चेयरमैन के खिलाफ CM साय से शिकायत


रायपुर। क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी के खिलाफ कुछ वेंडरों ने तीन फीसदी कमीशन के लिए दबाव बनाने, और धमकी देने की शिकायत की सीएम विष्णुदेव साय से की है। फर्मों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन अपने निजी सहायक के मार्फत ये काम कर रहे हैं। सीएम सचिवालय ने शिकायत को गंभीरता से लिया है, और ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है। क्रेडा चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी ने अपने खिलाफ शिकायत को आधारहीन, और फर्जी करार दिया है।

सीएम विष्णुदेव साय को क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार, और अन्य ने शिकायत की है। शिकायत में बताया कि हम सभी क्रेडा में विगत कई सालों से वेंडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं विमान के द्वारा समय समय पर जो टेंडर जारी होता है उस टेंडर में हम भाग लेते हैं और हमें विभाग द्वारा कार्य आबंटित होता है जिसके बाद हम क्रेडा के विभिन्न परियोजनाओं के तहत फील्ड में जाकर कार्य करते हैं सोलर सिस्टम लगाते हैं।उन्होंने आगे कहा कि जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में बेहतर कार्य हो रहा है तो दूसरी तरफ सुशासन पर ग्रहण लगाते हुए आपके ही सरकार के अंग क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के द्वारा विगत कुछ दिनों से ईकाईयों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने का कार्य पूर्व में उनके पदभार ग्रहण के पहले आबंटित हुआ है और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका 3 फीसदी की मांग क्रेडा कार्यालय में पदस्थ अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से अपने लिए की जा रही है और नहीं देने पर किसी भी कारण का उल्लेख कर या कार्यों की जांच करा कर नोटिस दिलवाने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है और लगातार हमें प्रताडि़त किया जा रहा है जिससे हम सब बहुत परेशान हैं।

सुरेश कुमार ने यह भी कहा कि पूर्व हाउसिंग बोर्ड का कार्यकाल भी विवादो भरा रहा है। इन पर हाउसिंग बोर्ड की भविष्य निधि और पेंशन की 132 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के साथ ही शासकीय धन से क्रय की गयो छोटी छोटी वस्तुओं को गायब करने का आरोप लगा है जिसकी लिखित शिकायत भी हुई थी पर वो शिकायत पर फाईलों में ही दबकर रह गई। शिकायत में एक दर्जन वैंडरों के हस्ताक्षर हैं। इस शिकायत पर सीएम सचिवालय के अवर सचिव अरविंद कुमार खोब्रागड़े ने ऊर्जा सचिव से रिपोर्ट मांगी है।�

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp