रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज निवास कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने सभी को आज़ादी के इस पर्व पर अपनी शुभकामनाएँ दी और वीर शहीदों के बलिदान को सदैव याद करते हुए देश की एकता-अखंडता बनाये रखने के लिए तत्पर रहने को कहा।
वहीं स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। मुख्यमंत्री परेड के आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के पश्चात राज्य की जनता के नाम अपना संदेश देंगे।
मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर असाधारण साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्य के 25 पुलिस कर्मियों को वीरता पदक, राष्ट्रपति पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करेंगे। मुख्य समारोह में पुलिस बैंड एवं हार्स शो का प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।