CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

Kantara Chapter 1 : दैवीय जादू या महाकाव्य की शुरुआत? बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रिशब शेट्टी की फिल्म

04 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 18 views
Kantara Chapter 1 : दैवीय जादू या महाकाव्य की शुरुआत? बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रिशब शेट्टी की फिल्म

Kantara Chapter 1 : 4 अक्टूबर 2025: 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ ने दर्शकों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों और दैवीय ऊर्जा से बांध लिया था। अब इसके प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 2 अक्टूबर को थिएटर्स में धमाल मचा दिया है। रिशब शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म कदंब वंश के समय (300 ईस्वी) की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां नाग साधु और देवी परंपराओं की जड़ें खोजी गई हैं। दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से साफ है कि फिल्म ने अपनी प्रामाणिकता से दिल जीत लिया है, हालांकि कुछ ने गति और स्क्रिप्ट में खामियां बताईं। बॉक्स ऑफिस पर यह मूल ‘कांतारा’ से कहीं आगे निकल चुकी है, जो इसके पैन-इंडिया अपील को दर्शाता है।

दर्शकों को कैसी लगी फिल्म?

प्रामाणिकता ने चुरा लिया दिल

फिल्म रिलीज के महज दो दिनों में सोशल मीडिया और रिव्यू प्लेटफॉर्म्स पर तहलका मचा दिया है। ट्विटर (अब एक्स) पर फैंस रिशब शेट्टी को ‘मास्टर स्टोरीटेलर’ बता रहे हैं, जहां विजुअल्स, परफॉर्मेंस और क्लाइमेक्स ने ‘गूजबंप्स’ पैदा कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “रॉ एंड रियल, टीम की पैशन हर फ्रेम में दिखती है। नैरेशन, मेकिंग, प्रोडक्शन वैल्यूज, परफॉर्मेंस और म्यूजिक 100/100।”

दर्शक फिल्म की प्रामाणिकता की तारीफ कर रहे हैं – यह कन्नड़ लोककथाओं, जंगलों की रहस्यमयी दुनिया और आदिवासी संघर्षों को इतने जीवंत ढंग से पेश करती है कि लगता है जैसे इतिहास जीवित हो गया हो।

रिव्यू में कईयों ने हॉलीवुड लेवल के VFX और फाइट कोरियोग्राफी की सराहना की। लाइवमिंट के अनुसार, दर्शकों को ‘चिल्स’ मिले, खासकर मिथकीय तत्वों और सांस्कृतिक बैकग्राउंड में।

एक फैन ने कहा, “रिशब शेट्टी एक्टिंग नहीं कर रहे, वे इसमें जी रहे हैं। वर्ल्ड-बिल्डिंग, सिनेमेटोग्राफी और साउंडट्रैक्स कमाल के हैं।”

फिल्म की जड़ें बनवासी के जंगलों और बैंगरा-कांतारा जनजातियों में इतनी गहरी हैं कि यह महज मनोरंजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक अनुभव लगती है।

हालांकि, कुछ आलोचनाएं भी हैं। क्वोरा पर एक रिव्यू में कहा गया कि शुरुआती रिसेप्शन पोलराइजिंग है – पेसिंग और स्टोरीटेलिंग में कमी महसूस हुई।

रेडिट यूजर्स ने टिकट प्राइस हाइक और प्रमोशन की कमी पर नाराजगी जताई, खासकर तेलुगु दर्शकों में। फिर भी, सेकंड हाफ को ‘मैजिक’ बताया जा रहा है, जहां बैकग्राउंड स्कोर और CG ने दर्शकों को बांध लिया।

ओवरऑल रेटिंग: 3.75/5 से 4/5।

बॉक्स ऑफिस: मूल ‘कांतारा’ से 2935% ज्यादा ओपनिंग, 100 करोड़ क्लब में एंट्री

बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इतिहास रच दिया। पहले दिन भारत में नेट 60 करोड़ (ग्रॉस 72 करोड़) की कमाई की, जो मूल ‘कांतारा’ के पहले दिन के 2.3 करोड़ से 2935% ज्यादा है। दो दिनों में यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई, जहां कन्नड़ वर्जन ने 19.6 करोड़ का योगदान दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड पहले दिन 90 करोड़ से ज्यादा। मूल ‘कांतारा’ ने 15 करोड़ बजट पर 400 करोड़ कमाए थे, लेकिन इसकी ओपनिंग वीकेंड सिर्फ 7.52 करोड़ था। नई फिल्म 125 करोड़ बजट पर बनी, लेकिन रीयल लोकेशन्स (95% शूटिंग), 1000+ बैकग्राउंड आर्टिस्ट्स और स्मार्ट VFX ने इसे और प्रामाणिक बनाया।

हिंदी बेल्ट में भी 19-21 करोड़ की ओपनिंग, जो 2025 की टॉप 10 हिंदी ओपनर्स में शामिल हो गई। कोइमोई के ट्रेंड्स से साफ है कि वर्ड ऑफ माउथ से यह ‘ट्रायम्फ मोड’ में है।

एक महाकाव्य जो जड़ों से जुड़ता है

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने साबित कर दिया कि साउथ सिनेमा की पकड़ नेशनल स्टेज पर मजबूत हो रही है।  अगर प्रामाणिकता और विजुअल्स आपका कमजोर पक्ष हैं, तो यह मिस न करें। रिशब शेट्टी की यह कोशिश न सिर्फ मूल फिल्म की विरासत को मजबूत करती है, बल्कि एक नई मिथकीय दुनिया की नींव रखती है। क्या यह 400 करोड़ क्रॉस करेगी? आने वाले दिन बताएंगे। फिलहाल, थिएटर्स में ‘दिवाइन रोर’ गूंज रहा है!


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.