कांकेर। : जिले में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर प्रेस क्लब कांकेर ने कड़ी नाराज़गी जताई है। हाल ही में पत्रकार संजय यादव पर ग्राम हरिहरछत्र में जानलेवा हमला किया गया,जिसके बाद जिले के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
प्रेस क्लब कांकेर ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकार संजय यादव पर हमले में शामिल आरोपियों संदीप गुप्ता एवं गणेश गुप्ता को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए,अन्यथा जिले के सभी पत्रकार सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रेस क्लब ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती है तो पत्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करने सहित उग्र आंदोलन करेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष उगेश सिन्हा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में पत्रकारों की सुरक्षा बेहद आवश्यक है, और इस तरह के हमले गंभीर चिंता का विषय हैं।
पत्रकार संगठन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि पुलिस-प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस कदम उठाने की भी मांग की है।