नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को तेज करते हुए 6 राज्यों में AICC ऑब्ज़र्वरों की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है। यह मंज़ूरी कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा तत्काल प्रभाव से दी गई है।
जिन राज्यों में AICC ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए हैं, उनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा, नागालैंड, मणिपुर और मेघालय शामिल हैं। प्रत्येक AICC ऑब्ज़र्वर को एक-एक ज़िले की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी। AICC की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, यह प्रक्रिया PCC ऑब्ज़र्वरों के साथ समन्वय में पूरी की जाएगी, ताकि संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक मज़बूत किया जा सके। वहीं छत्तीसगढ़ से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का नाम शामिल है।
यह फैसला कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य पार्टी संगठन को नए सिरे से सक्रिय और सशक्त बनाना है।

