बिलासपुर। जय वंदेमातरम् संगठन और रुद्रानी सेना ने सावन के तीसरे सोमवार को बिलासपुर में एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली। इस यात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त भगवा वस्त्र धारण कर शामिल हुए, जिन्होंने अरपा नदी के छठ घाट से जल लेकर नंदीश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। यह आयोजन उन भक्तों के लिए किया गया, जो बैजनाथ धाम नहीं जा पाते, ताकि उन्हें बिलासपुर में ही कावड़ यात्रा का पुण्य मिल सके। संगठन द्वारा यह लगातार तीसरा वर्ष है जब इस तरह की भव्य यात्रा का आयोजन किया गया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू सलूजा और प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह से ही अरपा नदी के तट पर शिव भक्त उमड़ पड़े। कुछ कावड़ियों के पास आकर्षक कावड़ भी थे, जो लोगों का ध्यान खींच रहे थे। अरपा नदी से जल भरने के बाद, बैंड बाजा और झांकियों के साथ यह यात्रा गुरुनानक चौक, जगमल चौक, दयालबंद, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, रामसेतु, सुभाष चौक और नूतन चौक होते हुए नंदीश्वर महादेव मंदिर पहुंची। रास्ते भर जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिससे शहर में भक्तिमय माहौल बन गया।
इस यात्रा को सफल बनाने में संगठन के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजू सलूजा, प्रदेश प्रभारी उपमा सिंह, तरुण सरोज, आकाश यादव, दुष्यंत सिंह, जवाहर बांधेकर, ओम प्रकाश पांडेय, रुपेश यादव, आकाश कच्छवाहा, मनीष श्रीवास्तव, सोहन गुप्ता, विकास गुप्ता, रुपेश चौबे, करन सारथी, रेखा ओम प्रकाश पांडे, अनामिका दुबे, डी विनीता राव, प्रतिभा शर्मा, सरला शर्मा, मंजू वर्मा, कुंती साहू, भुवनेश्वरी साहू, राखी यादव, शुभम त्रिवेदी, संगीता तिवारी, तेजस पांडे, सविता साहू, पार्वती साहू, तरुण लालपुर, राजकुमार अहिरवार, आवा पासी, मीणा बहुरासी, चंचल कुशवाहा, ओम प्रकाश शर्मा, थानेश्वर कौशिक, शिवमंगल, कश्यप रामकृष्ण, धनंजय, कृष्ण श्रीवास, पंकज राय, बंटी कुमार और समस्त हिंदू समाज का महत्वपूर्ण सहयोग र
हा।