CG | Wed, 10 December 2025

No Ad Available

जांगिड़ बोले- सरकार की मंशा से हम खुश नहीं, कार्यकर्ता ईमानदारी से कर रहे मतदाता शुद्धिकरण का काम

07 Dec 2025 | WEENEWS DESK | 19 views
जांगिड़ बोले- सरकार की मंशा से हम खुश नहीं, कार्यकर्ता ईमानदारी से कर रहे मतदाता शुद्धिकरण का काम

बिलासपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़ ने संगठन में फेरबदल और मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर कई अहम बातें कहीं हैं। 7 दिसंबर को बिलासपुर पहुंचे जांगिड़ ने कहा कि जिन लोगों को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जा सका, वे भी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। उन्होंने परिसीमन के बाद बढ़ी हुई सीटों पर भी कांग्रेस के जीतने का दावा किया। हालांकि, उन्होंने मतदाता सूची के काम पर सरकार की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया, लेकिन कार्यकर्ताओं की तारीफ की।


विधायक लहरिया ने नहीं किया था आवेदन


जांगिड़ ने छत्तीसगढ़ भवन में जिलाध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री और शहर अध्यक्ष सिधांशु मिश्रा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों युवा नेता संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी ऊर्जा से काम करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए कई लोगों ने आवेदन किया था, पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट और सामाजिक समीकरणों को देखते हुए नए साथियों को मौका मिला।

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के जिलाध्यक्ष बनने की चर्चा पर जांगिड़ ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि दिलीप लहरिया ने जिलाध्यक्ष बनने के लिए कभी आवेदन नहीं दिया था, उन्हें आगे विधानसभा चुनाव लड़ना है।


सरकार पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं को शाबाशी


प्रदेश प्रभारी जांगिड़ ने मतदाता शुद्धिकरण (एसआईआर) के काम पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम सरकार की मंशा से संतुष्ट नहीं हैं। पूरे प्रदेश में एसआईआर का काम किया जा रहा है और कर्मचारियों पर दबाव भी है। मतदाता सूची में कई लोगों के नाम नहीं मिल रहे हैं।"

हालांकि, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काम पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हमारे कार्यकर्ता के काम से हम खुश हैं। हमारी मंशा है कि किसी भी वाजिब मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटना नहीं चाहिए। जो वास्तविक रूप से निवासी है, उसे वोट करने का हक मिलना चाहिए। हमारे कार्यकर्ता वाजिब मतदाताओं के नाम जुड़वाने में पूरी ऊर्जा से मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग वोट के योग्य हो गए हैं, उनके नाम भी सूची में जुड़ने चाहिए।

इससे पहले तखतपुर में हुई बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने के बारे में पूरी जानकारी प्रभारी को दी। छत्तीसगढ़ भवन में दोनों जिलाध्यक्षों, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व अध्यक्ष विजय केसरवानी, समीर अहमद समेत ब्लॉक अध्यक्षों ने प्रदेश सह प्रभारी का सम्मान किया।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.