नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र। India launches scathing attack: संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संबोधन का कड़ा जवाब दिया। भारत के राजनयिक पटेल गहलोत ने मंच से पाकिस्तान पर संगठित आतंकवाद को सपोर्ट करने, आतंकी ठिकानों की शदम, तथा आतंकियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए — जिनमें ओसामा बिन लादेन को पनाह देने का भी जिक्र शामिल रहा।
पटेल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान को अपने अंदर चल रहे आतंकी शिविर तुरंत बंद करने चाहिए और भारत के खिलाफ काम करने वाले आतंकियों को भारत को सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा— “अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो रास्ता साफ है: आतंकवादी शिविर बंद करो और वांटेड आतंकियों को सौंपो।”
भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत–पाक के बीच लंबित मुद्दों का निपटारा द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही होना चाहिए और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा गया कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के बीच कोई भेदभाव स्वीकार्य नहीं होगा।