IND Vs WI India Squad For Test Series : बीसीसीआई ने गुरुवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि रवींद्र जडेजा को उप-कप्तानी सौंपी गई है। करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया गया है। बता दें 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
The post IND Vs WI India Squad : टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान, करुण नायर, ऋषभ पंत हुए बाहर, शुभमन गिल होंगे कप्तान appeared first on Grand News.