Abhishek Sharma upcoming record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा और इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर टिकी होंगी, जिन्हें इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाजों में गिना जा रहा है।
वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम इस टी-20 सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी, वहीं टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। अभिषेक शर्मा के पास इस मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि अगर वह पहले टी-20 मैच में 82 रन बना लेते हैं तो अपने टी-20 करियर के 5000 रन पूरे कर लेंगे।
खास बात यह है कि अभिषेक अब तक 164 पारियों में 4918 रन बना चुके हैं और यदि वह 82 रन बना लेते हैं तो 165 पारियों में 5000 रन पूरे कर लेंगे, जिससे वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 167 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारत की ओर से सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है, जिन्होंने 143 पारियों में यह मुकाम हासिल किया, जबकि शुभमन गिल ने 154 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे और वह दूसरे नंबर पर हैं।
अभिषेक शर्मा अगर यह कारनामा करते हैं तो भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 132 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि शॉन मार्श ने 144 पारियों में 5000 रन पूरे किए हैं।
ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मुकाबला अभिषेक शर्मा के लिए यादगार बन सकता है और उनके बल्ले से एक बड़ा रिकॉर्ड बनते हुए देखा जा सकता है।