डोडा: Horrible accident in Doda : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को सेना का वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और 9 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए। घटना भदेरवाह के खानी टॉप इलाके में हुई, जहां गाड़ी ऊंचाई पर मौजूद पोस्ट पर जा रही थी, तभी ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सेना और स्थानीय प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्गम इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट करके उधमपुर सैन्य अस्पताल भेजा गया।
सेना अधिकारियों के अनुसार, वाहन बुलेट प्रूफ था और इसमें कुल 17 जवान सवार थे। हादसे में 9 घायल जवानों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे ने डोडा जिले के दुर्गम इलाके में सेना की मुश्किल परिस्थितियों और खतरनाक मिशन को फिर उजागर कर दिया।