सरगुजा. हाथी के हमले से 2 लोगों की मौत हो गई. कल भी हाथी के कुचलने से एक महिला की मौत हुई थी. दो दिन में हाथी हमले से 3 लोगों की मौत हुई है. यह घटना लुंड्रा वन परिक्षेत्र के असकला इलाके की है. दल से बिछड़कर अकेला हाथी क्षेत्र में उत्पात मचा रहा. इससे इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मैनपाट इलाके में भी हाथियों का दल लगातार ग्रामीणों के मकान को तोड़ रहे. घटना की सूचना पर डीएफओ मौके के लिए रवाना हुए हैं.� �