Happy Patel Review: आमिर खान, इमरान खान और वीर दास की जासूसी कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है, जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने X पर अपने रिव्यू शेयर किए हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस की इस फिल्म में वीर दास लीड रोल में हैं और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है,

जबकि आमिर खान और इमरान खान कैमियो में नजर आते हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म का ह्यूमर अलग लेवल का है, डायलॉग्स बेतुके लेकिन बेहद फनी हैं और थिएटर में बैठकर ऐसा महसूस होता है जैसे हेडफोन लगाकर फिल्म देख रहे हों।
कई दर्शकों ने वीर दास की वाइल्ड कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की, वहीं आमिर खान के कैमियो को हाल के बेहतरीन कैमियो में से एक बताया गया। फिल्म में मोना सिंह ने विलेन ‘मामा’ की भूमिका निभाई है और मिथिला पालकर वीर दास की गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखती हैं, जबकि इमरान खान करीब दस साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते नजर आए हैं।
कुल मिलाकर, ‘हैप्पी पटेल’ को सोशल मीडिया पर एक अनोखी, अजीब लेकिन एंटरटेनिंग फिल्म बताया जा रहा है, जो खास तरह के ह्यूमर पसंद करने वालों को खूब भा सकती है।