गरियाबंद जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम भालू डिग्गी के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में सामग्री पुलिस ने बरामद की है।
यह कार्रवाई एसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में कुल्हाडीघाट 65(एफ) बटालियन सीआरपीएफ, बिन्द्रानवागढ़ 65(जी) बटालियन सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
जंगल में मिला नक्सलियों का डम्प
सूचना तंत्र के माध्यम से प्राप्त खुफिया इनपुट के आधार पर यह सर्च अभियान चलाया गया।
माओवादी संगठन एस.डी.के. एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पुलिस बलों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भालू डिग्गी के जंगल क्षेत्र में नक्सली सामग्री डम्प कर रखी थी।
सघन सर्चिंग के दौरान बलों को जंगल में मैग्जीन पोच, मेडिकल टैबलेट, फोल्डिंग स्टूल, त्रिपाल सहित अन्य नक्सल उपयोग की वस्तुएँ बरामद हुईं।
सटीक सूचना और तत्परता से मिली सफलता
संयुक्त टीम ने दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे अभियान के दौरान उक्त नक्सली सामग्री का पता लगाया।
बरामद वस्तुओं को जब्त कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से नक्सलियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
एसपी निखिल राखेचा ने की टीम की सराहना
एसपी निखिल राखेचा ने संयुक्त बलों की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा —
“गरियाबंद पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। यह बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”
आगे भी जारी रहेगा सर्च अभियान
पुलिस ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि नक्सलियों के ठिकानों और संसाधनों को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
साथ ही, ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत नज़दीकी थाना या सुरक्षा बलों को दें।