गरियाबंद। खेल के प्रति उत्साह और पुलिस बल में आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित गरियाबंद पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को जोश और रोमांच से भरपूर रही। प्रतियोगिता में आज हुए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए E-30 पैंथर और मैनपुर डिवीजन की टीमें फाइनल में पहुंच गईं।पहले सेमीफ़ाइनल में कप्तान रवि सिन्हा की अगुवाई में मैनपुर डिवीजन ने सीआरपीएफ बिन्द्रनवागढ़ को कड़े संघर्ष में हराया। बेस्ट ऑफ 5 सेट के इस मुकाबले में मैनपुर डिवीजन ने तीन सेट जीतकर निर्णायक बढ़त बनाई, जबकि बाकी दो सेटों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
दूसरे सेमीफ़ाइनल में मनोज भगत की कप्तानी में E-30 पैंथर ने शानदार खेल दिखाते हुए E-30 फाइटर को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
हालांकि बारिश के चलते फाइनल मुकाबला स्थगित कर दिया गया है, अब रोमांचक फाइनल रविवार को खेला जाएगा, जिसका बेसब्री से इंतज़ार खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को है।प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की कुल 9 टीमें — वारियर, हंटर, तेजस, फाइटर, एसटीएफ, सीएफ, मैनपुर और नवागढ़ शामिल हैं। आज के मैचों में दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे एसडीओ पी. गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने, पार्षद, छगन यादव विजय कश्यप और प्रहलाद यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस प्रतियोगिता की पहल पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने की है, जो न केवल अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित अधिकारी हैं, बल्कि खेलों के प्रति गहरी रुचि रखते हैं। उनके निर्देशन में यह आयोजन न सिर्फ़ फिटनेस और टीम भावना को मज़बूत कर रहा है, बल्कि पुलिस जवानों में नई ऊर्जा भी भर रहा है।
जवानों ने बताया कि एसपी राखेचा हमेशा से ही खेलों को प्रोत्साहित करते रहे हैं, और उनके नेतृत्व में विभागीय खिलाड़ियों को लगातार मंच और अवसर मिल रहे हैं।अब रविवार को होने वाले फाइनल मैच का रोमांच अपने चरम पर होगा — पूरे जिले की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कौन बनेगा गरियाबंद पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन!