CG | Fri, 19 September 2025

Ad

GRAND NEWS: रायपुर में विराजित होंगे आज मनमोहक और आकर्षक गणेश जी,भक्तों को मिलेगा भव्य प्रतिमाओं का दर्शन, पंडालों में उमड़ेगी भीड़

27 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 14 views
GRAND NEWS: रायपुर में विराजित होंगे आज मनमोहक और आकर्षक गणेश जी,भक्तों को मिलेगा भव्य प्रतिमाओं का दर्शन, पंडालों में उमड़ेगी भीड़

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शहर में सज-धजकर तैयार पंडाल, भव्य मूर्तियों के दर्शन को उमड़ेगी भीड़

रायपुर। GRAND NEWS: गणेश चतुर्थी का पर्व आज पूरे उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में इस बार गणेशोत्सव खास रहने वाला है क्योंकि शहर के अलग-अलग इलाकों में मनमोहक और आकर्षक गणेश प्रतिमाएं विराजित की जा रही हैं।

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पंडालों में उमड़ने लगी है। इस बार आयोजकों ने थीम आधारित पंडाल सजाए हैं, जिनमें भव्य रोशनी, सजावट और अद्भुत कलाकारी देखने को मिलेगी। पंडरी, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, सत्ती बाजार, शंकर नगर, लाखे नगर और शहर के अन्य इलाकों में भी खास आकर्षण देखने को मिल रहा है।

गणेश चतुर्थी पर पुलिस की गाइडलाइन जारी, पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना ...

गणेश प्रतिमाओं को शुद्ध मिट्टी से तैयार किया गया है और कलाकारों ने पारंपरिक से लेकर आधुनिक शैली तक की झलक मूर्तियों में दिखाई है। कहीं भगवान गणेश सिंहासन पर विराजमान हैं तो कहीं उन्हें झूले पर बिठाकर सजाया गया है।

भक्तों में खासा उत्साह है और लोग श्रद्धा भाव से “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे हैं। राजधानी में पंडालों की सजावट और भव्यता देखने योग्य है, जिससे पूरे शहर में उत्सव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की है।

Ganesha Lalbaugcha Raja HD Wallpaper Images

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp