कोरापुट। 77वें गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर ओडिशा के जिले में मांस, चिकन, मछली, अंडा एवं अन्य मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध वापस ले लिया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरापुट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को जारी पत्र क्रमांक 93 को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।
यह प्रतिबंध जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस तैयारी समिति के सुझाव पर लगाया गया था, लेकिन पुनर्विचार के बाद इसे वापस लेने का निर्णय लिया गया।
अब जिले में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कोई रोक नहीं रहेगी।
