दिल्ली | CRIME NEWS: खुद को IB और IPS अफसर बताकर सालों तक लोगों को डराने-धमकाने और ठगी करने वाला विमल भट्ट उर्फ सोनू आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और 2017 के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे 2025 में अदालत ने उद्घोषित अपराधी घोषित किया था।
दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर उसे पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया है कि विमल खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो में तैनात IPS अधिकारी बताता था और इसके लिए उसने फर्जी पहचान पत्र, गृह मंत्रालय के नाम की नकली आईडी, वॉकी-टॉकी, पुलिस लिखी गाड़ी, सायरन और लाउड हेलर तक इस्तेमाल किए थे, जिससे आम लोग उसे असली अफसर समझकर डर जाते थे और सवाल करने की हिम्मत नहीं करते थे।
पुलिस के मुताबिक, वह इसी फर्जी रुतबे के सहारे लोगों को गुमराह कर ठगी करता रहा। गिरफ्तारी के दौरान बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और पुलिस स्टाइल सामान बरामद किए गए हैं, जिसके आधार पर आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की धाराएं दर्ज की गई हैं।
पुलिस ने बताया कि विमल भट्ट पहले भी कई गंभीर मामलों में नामजद रहा है, जिनमें ठगी, पहचान बदलकर अपराध, गैर-इरादतन हत्या और अन्य संगीन आरोप शामिल हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके नेटवर्क व पुराने मामलों की भी गहराई से जांच कर रही है।