Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी को ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर 95mg/100ml एल्कोहल की मात्रा पाई गई, जो स्पष्ट रूप से शराब सेवन की पुष्टि करता है। थाना आजाद चौक में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ने जानकारी दी कि वे सहायक उपनिरीक्षक चंदेल, आरक्षक क्रमांक 1063 सचित शर्मा और आरक्षक क्रमांक 321 मुकेश पांडेय के साथ नियमित टाउन भ्रमण पर निकले थे। रात करीब 9:24 बजे जब टीम ईदगाहभाठा मैदान के पास पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति खुलेआम शराब पी रहा था।
पुलिस को देखते ही आरोपी ने डिस्पोजेबल गिलास, शराब की खाली शीशी, चखना और पानी का पाउच नाली में फेंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आलोक चौधरी (उम्र 38 वर्ष), निवासी ब्राह्मणपारा धोबी मोहल्ला, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर बताया। मौके पर मौजूद गवाहों – राज निर्मलकर और भूपेंद्र निर्मलकर – की उपस्थिति में आरोपी को ब्रेथ एनालाइजर से जांचा गया। शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।