CG | Thu, 13 November 2025

No Ad Available

ड्यूटी से लौट रहे ट्रैकमैन से मारपीट कर मोबाइल और मोटरसाइकिल की लूट

10 Jun 2025 | प्रशांत बाजपेई | 343 views
ड्यूटी से लौट रहे ट्रैकमैन से मारपीट कर मोबाइल और मोटरसाइकिल की लूट

ड्यूटी से लौट रहे ट्रैकमैन से मारपीट कर मोबाइल और मोटरसाइकिल की लूट 


सिहोरा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे मझौली बाईपास की घटना : हाईवे पर सप्ताह भर के भीतर लूट की दूसरी घटना


सिहोरा


नेशनल हाईवे में लुटेरे बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं बीते एक सप्ताह के अंदर लूट की दूसरी वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया। ताजा मामला नेशनल हाईवे मझौली बाईपास अंडर ब्रिज का जहां पर ड्यूटी से लौट रहे रेलवे में पदस्थ ट्रैकमैन को रोक कर लुटेरों ने पहले तो मारपीट की और बाद में उनका मोबाइल और मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए। ट्रैकमैन की शिकायत पर सिहोरा पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।


वार्ड नंबर 3 मझौली निवासी नोनेलाल कोस्टा (28) के मुताबिक वह रेलवे में ट्रैकमैन की पोस्ट पर गोसलपुर में पदस्थ हैं। रोजाना मोटरसाइकिल से आना जाना करते हैं दो दिन से शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि के 12:00 बजे तक उनकी ड्यूटी रहती है। रविवार को ड्यूटी के बाद वह अपने घर मझौली लौट रहे थे। जैसे ही मझौली ब्रिज के पास नेशनल हाईवे 30 रोड पर पहुंचे तभी अज्ञात तीन लड़के मेरे पीछे से आए और मेरी चलती मोटरसाइकिल की चाबी से उसे बंद कर दिया। मेरी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल उड़कर तीनों लड़के उतरे और बोले की गाड़ी से उतर। मैं नहीं उतरा तू तीनों लड़कों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरा मोबाइल एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 जेडपी 6190 लेकर जबलपुर की तरफ फरार हो गए। 


मुंह में बांध रखा था गमछा


उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनों लड़के मुंह में गमछा बांधे थे। तीनों लड़कों की उम्र करीब 20 से 25 साल के आसपास रही होगी।



चार दिन पहले हुई लूट की मनसकरा में वारदात 


इसके पहले सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 30 मनसकारा बाईपास में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज किया लेकिन लुटेरों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp