CG | Thu, 16 October 2025

No Ad Available

Durg News : इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, ट्रेन से कटकर मौत 

16 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 9 views
Durg News : इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, ट्रेन से कटकर मौत 

दुर्ग के ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 साल) के रूप में की है। वह मजदूरी करने घर से निकला था। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा था। उसका परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। इस आकस्मिक घटना से परिवार सदमे में है।


 ट्रैक पार करते मोबाइल पर सुन रहा था गाना


मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। उसके कानों में इयरफोन लगे थे, जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ और वह चपेट में आ गया। यह घटना बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर एम-869 नंबर खंभे के पास हुई। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी। मृतक विष्णु यादव विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था। वह मजदूरी के करने टिफिन लेकर घर से निकला था।



 

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.