दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के डिप्रापारा वार्ड क्रमांक 39 में लव मैरिज के बाद दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदल गया। जिसमें लड़की के भाई नीरज ठाकुर की बेरहमी से हत्या कर दी
मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा साहू और टिल्लू साहू ने मंदिर में लव मैरिज की थी। इस शादी से नाराज दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया। शनिवार देर रात टिल्लू के 5 से 7 दोस्तों ने मिलकर नीरज ठाकुर पर रॉड और चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना मैदान के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
प्रेग्नेंट है मृतक की पत्नी
मृतक की पत्नी जो गर्भवती है, अपने पति की लाश देखकर रोती-बिलखती रही। गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।