बिलासपुर। स्वरांजलि मेलोडी ग्रुप ने आजादी के पर्व 15 अगस्त की शाम देवरीखुर्द में एक यादगार प्रस्तुति दी, इस प्रस्तुति में प्रस्तुत देश भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को देश भक्तिमय बना दिया, ए मेरे वतन के लोगों, कर चले हम फिदा, साथ ही सदाबहार नगमे , ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना, क्या खूब दिखती हो बड़ी सुंदर जैसे गीतों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया जब मोहम्मद रफी के गीत गूंजे को पूरा माहौल की बदल गया ।
कार्यक्रम में सैक्सोफोन आर्टिस्ट अवनी ने तो श्रोताओं की आंखें ही नम कर दी जब सैक्सोफोन पर ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो अपनी धुन बाजी तो लोगों की आंखें भर आई।
और धुन के साथ लोग खुद इस देशभक्ति गीत को गुनगुनाने लगे
स्वतंत्रता दिवस पर देवरीखुर्द के गदा चौक स्थित क्षत्रिय भवन में स्वरंजलि मेलोडी ग्रुप ने एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। इस खास शाम में देशभक्ति गीतों और सदाबहार नगमों ने लोगों को भावुक कर दिया।
प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के बी पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया साथ में क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिको के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुए।
15 अगस्त की शाम जैसे ही शुरू हुई, पूरा इलाका देशभक्ति के रंग में डूब गया। स्वरंजलि मेलोडी ग्रुप के कलाकारों ने लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे दिग्गज गायकों के गीत गाए।
श्रोताओं की आंखें उस वक्त नम हो गईं, जब कलाकार अवनी कुमारी ने सैक्सोफोन पर ऐ मेरे वतन के लोगों की धुन छेड़ी। इस धुन ने सभी को शहीदों के बलिदान की याद दिला दी। माहौल इतना भावुक था कि हर कोई देश के लिए कुछ करने को प्रेरित हो उठा । गायक दीपक मिश्रा , महेश शर्मा , सीमा , और शशिकांत ने मुकेश कुमार , किशोर कुमार , लता मंगेशकर की आवाज में शमा बांध दिया ।
शांता फाउंडेशन के टीम नीरज गेमनानी, विनीता राव, सृष्टि सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र और श्री फल देकर गायकों को सम्मानित किया
आयोजक टीम से एस पी सिंह ने बताया कि नई पीढ़ी को देश के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के ऐसे कार्यक्रम आवश्यक है उन्होंने कहा कि संगीत के जरिए हम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और युवाओं में देशप्रेम की भावना जगाते हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे कला और देशभक्ति का शानदार संगम बताया।