दिल्ली । DELHI NEWS राजधानी दिल्ली में दहशत फैलाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सोमवार सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिली हों। 16 जुलाई को भी दिल्ली के द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास स्थित पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस दौरान भी पुलिस ने सभी स्कूल खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था।
इससे पहले 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन और रामजस कॉलेज को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इतना ही नहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को सुबह 7:15 बजे मेल आया था, जिसमें लिखा था कि कॉलेज और लाइब्रेरी में आरडीएक्स रखा गया है।
धमकी मिलने के बाद तुरंत कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी और फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड की टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि उस समय भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।
लगातार धमकियों के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। स्कूल और कॉलेज प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। लगातार मिल रही धमकियों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में डर का माहौल है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश जारी है।
The post DELHI NEWS: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम स्क्वॉड अलर्ट पर, छात्रों-अभिभावकों में दहशत appeared first on Grand News.