आरंग (रायपुर)। CRIME NEWS: रायपुर ज़िले के आरंग थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने गांव की युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता इस समय 7 माह की गर्भवती है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी युवक नोमेश कहार ने गांव की लड़की को प्यार में फंसाया और शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई।
जब पीड़िता 4 माह की गर्भवती हुई तो गांव स्तर पर पंचायत बुलाई गई। दबाव में आकर आरोपी ने पीड़िता को कुछ समय अपने साथ रखा। लेकिन अब, जब पीड़िता 7 माह की गर्भवती है, युवक ने उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया।
मायूस और ठगी गई युवती ने आखिरकार पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नोमेश कहार को BNS 69, 351(02) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
The post