CG | Sat, 31 January 2026

No Ad Available

CRIME NEWS: रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात : जहर देकर पति की हत्या,बच्चों ने खोली पोल

30 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 11 views
CRIME NEWS: रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात : जहर देकर पति की हत्या,बच्चों ने खोली पोल

कोरबा | CRIME NEWS: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रिश्तों को कलंकित करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया और फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन उसके मासूम बच्चों के बयान ने पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।

मामला दर्री थाना क्षेत्र की लाटा बस्ती का है, जहां आरोपी महिला ने पति को जहर देने के बाद इलाज के बहाने खुद ही अस्पताल पहुंचाया, जिससे शुरुआती तौर पर मामला संदिग्ध आत्महत्या जैसा प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चों ने साफ बताया कि उन्होंने अपनी मां को पिता को जहर देते हुए देखा है।

बच्चों के इस अहम बयान के बाद पुलिस ने बिना देरी किए अस्पताल से ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के चलते उसने पति की हत्या की योजना बनाई।

पुलिस अब आरोपी महिला के प्रेमी की तलाश में जुटी है और इसके लिए एक विशेष टीम रायगढ़ रवाना की गई है, जहां उसके छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने बच्चों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.