CG | Thu, 28 August 2025

Ad

CRIME NEWS: रायपुर रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 16.65 किलो मादक पदार्थ बरामद

24 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 20 views
CRIME NEWS: रायपुर रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार, 16.65 किलो मादक पदार्थ बरामद

रायपुर। CRIME NEWS: मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर 16.65 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत 3.33 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई महानिरीक्षक सह पुलिस आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब), बिलासपुर के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस आयुक्त, रेसुब, रायपुर के निर्देशन में की गई। प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर (सीआईबी, रायपुर) के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बी.आर. साहू, सहायक उपनिरीक्षक एस.के. राठौर, ए.एस. यादव, आरक्षक एन.के. महाणा, एस.पी. सिंह और आबकारी विभाग के एडीईओ टी.बी. कुर्रे सहित टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1, दुर्ग छोर पर खंभा नंबर 40 के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर छापेमारी की।

इस दौरान एक संदिग्ध युवक को बैग सहित पकड़ा गया, जिसकी पहचान मोहम्मद अशलम (20 वर्ष), पुत्र मोहम्मद करीमुल्ला शाह, निवासी पेचपड़वा, थाना पेचपड़वा, जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। तलाशी में बैग से 7 पैकेट गांजा (16.65 किलो) बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा के जोडिंगा से सड़क मार्ग से रायपुर लाया था और इसे मुंबई ले जाने की तैयारी में था। आरोपी मुंबई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी उसे धर दबोचा गया।

आबकारी विभाग ने गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत अपराध क्रमांक 134/2025 दर्ज किया है। आरोपी को 25 अगस्त 2025 को विशेष एनडीपीएस न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।

यह कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी रोक लगाना है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp