कोरबा । CRIME NEWS: कोरबा के नशेड़ियों को सामग्री पहुंचाने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे के यह कारोबारी पड़ोसी राज्यों से भी नशीले टैबलेट्स इत्यादि लाकर कोरबा में सप्लाई किया करते थे
नशे के सौदागर कोरबा में भी खूब सक्रिय हैं वह छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य प्रांतों से भी टैबलेट्स इंजेक्शन व अन्य ड्रग्स लाकर कोरबा में खफाया करते है। इन्हीं में से एक गिरोह का कोरबा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया की एक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है इनमें से₹6 आरोपी कोरबा के हैं वहीं दो बनारस के रहने वाले हैं
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपियों से लगभग 19000 नशे के टैबलेट्स बरामद किए गए हैं .41से 1.12
गौर तलब है की कोरबा लघु भारत के रूप में जाना जाता है यहां देश के हर प्रांत से लोग आकर निवास करते हैं ।इसके अलावा कोयला अल्युमिनियम पेट्रोल डीजल के परिवहन में लगे वाहनों के चालक बड़ी संख्या में प्रतिदिन आवागमन करते हैं। इनमें जो ड्रग्स लेने के आदी हैं अथवा गांजा इत्यादि का सेवन करते हैं उन तक यह सामग्री पहुंचाने वाले कई गिरोह कोरबा में सक्रिय हैं। देखना होगा कि पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से नशे के कारोबारी के हौसले कुछ पस्त होते हैं अथवा नहीं