CG | Fri, 19 September 2025

Ad

Crime News : RPF की बड़ी कार्रवाई, 27.50 लाख के Gold के साथ आरोपी को दबोचा 

19 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 16 views
Crime News : RPF की बड़ी कार्रवाई, 27.50 लाख के Gold के साथ आरोपी को दबोचा 

दुर्ग। पश्चिम बंगाल से 27 लाख से अधिक के सोने के जेवरात चोरी करने के बाद अहमदाबाद से फरार आरोपी को दुर्ग आरपीएफ की टीम ने पकड़ा है। आरपीएफ ने पूछताछ करने के बाद जेवरात सहित आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस के सुपूर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें :Arang Breaking : 24 घंटे बाद मिली महानदी में छलांग लगाने वाली महिला का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

जानकारी के अनुसार, सोमवार को नियंत्रण कक्ष से आरपीएफ को सूचना मिली कि हावड़ा से सोने के जेवरात चोरी करने के बाद आरोपी फरार हो गया, जो हावड़ा से अहमदाबाद, जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा है। सूचना और पश्चिम बंगाल की पुलिस से मिले हुलिए के अनुसार आरपीएफ ने ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी।

इस दौरान आरोपी एसी कोच बी 7 में सफर करते हुए दिखाई दिया। आरपीएफ और सीआईबी सहित टास्क टीम के अधिकारियों व स्टाफ ने उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। आरपीएफ को पूछताछ में हावड़ा निवासी अतुल जाधव 24 साल की जानकारी मिली। उसने बताया कि वह हावड़ा नैहाटी में सोने के जेवरात की कारीगिरी का कार्य करता है। वह सोने के जेवरात लेकर हावड़ा से नागपुर तक सफर कर रहा था।

Crime News : RPF की बड़ी कार्रवाई, 27.50 लाख के Gold के साथ आरोपी को दबोचा275.93 ग्राम सोने के जेवरात जब्त

आरपीएफ ने आरोपी अतुल जाधव के पास रखे 27 लाख 50 हजार रुपए के 275.93 ग्राम सोने के जेवरात जब्त करने के बाद सूचना पश्चिम बंगाल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस के स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पहुंचने पर कागजी कार्रवाई करने के बाद आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया है।


 

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.