CG | Fri, 01 August 2025

No Ad Available

चंडी मोड़ के पास हाईवा-बस भिड़ंत, ड्राइवर और महिला यात्री घायल

28 Jul 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
चंडी मोड़ के पास हाईवा-बस भिड़ंत, ड्राइवर और महिला यात्री घायल

रायपुर। रायपुर-धमतरी मार्ग पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में बस चालक और एक महिला यात्री घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे अभनपुर के समीप चंडी मोड़ के पास हुई, जब गुप्ता ट्रेवल्स की यात्री बस (क्रमांक CG23 N 2900), जो धमतरी से रायपुर की ओर जा रही थी, सामने चल रही एक हाईवा (क्रमांक CG18 S 9959) से टकरा गई। बस चालक ने बताया कि हाईवा वाहन को उसके चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही बस उसे नियंत्रित नहीं कर सकी और टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक को चोट आई है, साथ ही बस में सवार एक महिला यात्री, चमेली साहू (निवासी ग्राम मुरा), को भी चोटें आई हैं।


घटना के प्रत्यक्षदर्शी बस के कंडक्टर विजय देवांगन और हेल्पर भूपेंद्र निर्मलकर ने बताया कि हाईवा चालक की अचानक ब्रेक मारने की वजह से दुर्घटना हुई। पीड़ित बस चालक ने अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल महिला और चालक को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि दोषी वाहन चालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करता है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp