CG | Wed, 21 January 2026

No Ad Available

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: आकाश छिकारा बने बस्तर के नए कलेक्टर, अवनीश शरण और किरण कौशल को मिली नई जिम्मेदारी

21 Jan 2026 | JAY SHANKAR PANDEY | 4 views
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: आकाश छिकारा बने बस्तर के नए कलेक्टर, अवनीश शरण और किरण कौशल को मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव करते हुए तीन सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में सबसे चौंकाने वाला नाम 2017 बैच के आईएएस आकाश छिकारा का है, जिन्हें सरकार ने संवेदनशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बस्तर जिले की कमान सौंपी है। वहीं, शिक्षा और शहर विकास के मोर्चे पर किरण कौशल और अवनीश शरण जैसे अनुभवी अफसरों को तैनात किया गया है। माना जा रहा है कि सरकार ने मिशन 2026 के लिए अपनी 'कोर टीम' को नई चुनौतियों के साथ मैदान में उतारा है।

किरण कौशल संभालेंगी शिक्षा की कमान, पद भी हुआ अपग्रेड

2009 बैच की कड़क अफसर किरण कौशल को राज्य के समग्र शिक्षा कार्यक्रम का नया आयुक्त बनाया गया है। सरकार ने उनके पद को लेकर एक बड़ा फैसला भी लिया है। किरण कौशल के कार्यभार संभालते ही इस पद को सीनियर पे-स्केल के बराबर 'अपग्रेड' कर दिया गया है, यानी अब शिक्षा विभाग में उनके फैसले और रसूख दोनों बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा भी मिला है। चर्चा है कि शिक्षा के गिरते स्तर और किताबों की छपाई में होने वाली देरी को रोकने के लिए उन्हें यह दोहरी जिम्मेदारी दी गई है।

अवनीश शरण अब संवारेंगे राजधानी रायपुर की सूरत

सोशल मीडिया पर अपनी सादगी और काम के अंदाज के लिए मशहूर 2009 बैच के आईएएस अवनीश कुमार शरण को अब राजधानी की जिम्मेदारी दी गई है। वे पहले से ही नगर एवं ग्राम नियोजन के आयुक्त थे, लेकिन अब उन्हें रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) का सीईओ भी नियुक्त किया गया है। शहर के फैलाव और मास्टर प्लान को लागू करने में उनकी भूमिका अहम होगी।

बस्तर की चुनौतियों के बीच आकाश छिकारा की परीक्षा

सबसे युवा और सक्रिय अधिकारियों में शुमार आकाश छिकारा को बस्तर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। बस्तर जैसे इलाके में, जहां नक्सल चुनौती और विकास के काम साथ-साथ चलते हैं, वहां आकाश की तैनाती सरकार का एक बड़ा दांव माना जा रहा है। इससे पहले वे नवा रायपुर और आरडीए में अहम पदों पर थे।


साभार... भास्कर डॉट काम

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.