CG | Wed, 17 December 2025

No Ad Available

CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में 4 दिनों बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

16 Dec 2025 | WEENEWS DESK | 53 views
CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में 4 दिनों बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं जताई है। हालांकि इसके बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है, यानी आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। इन चार दिनों बाद प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने के आसार भी बन रहे हैं

अब भी उत्तर और मध्य क्षेत्र में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। सरगुजा संभाग के कई इलाकों में सुबह तक घना कोहरा छाया रहा, यहां विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 20 मीटर तक रह गई थी। वहीं दिसंबर में ठंड बढ़ने से स्किन से संबंधित समस्या भी बढ़ी हैं।

मेकाहारा में हर दिन औसतन 300-350 मरीज पहुंच रहे हैं। ज्यादातर को ड्राई स्किन, एक्जिमा और सोरायसिस की शिकायत है। डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट के HOD डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया- ठंड में ये आम है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया तो खतरा बढ़ सकता है।

दिसंबर में ज्यादातर शहरों का तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है, जिनमें मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा और जगदलपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव शामिल हैं। मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे चला गया और वहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गई।

अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6°C, पेंड्रा में 8.2°C और जगदलपुर में 9.6°C, दुर्ग में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 29.3°C जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 6°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.