CG Video : जिले के चंद्रपुर शासकीय महाविद्यालय एक बार फिर हिंसा का केंद्र बन गया है। कॉलेज परिसर में बाहरी लोगों द्वारा प्रोफेसरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्व में हुए प्राचार्य और सहायक प्राध्यापकों के बीच विवाद से जुड़ी हुई है, जो अभी तक सुलझ नहीं पाया था।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब प्राचार्य के समर्थन में छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ बाहरी लोग परिसर में घुस आए और दो प्रोफेसरों के साथ लात-घूंसे से मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षा के इस केंद्र में खुलेआम हिंसा की जा रही है, जबकि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी।
घटना के दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया, लेकिन लगातार हो रही मारपीट की घटनाओं से कॉलेज प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज में इससे पहले भी प्राचार्य और सहायक प्राध्यापकों के बीच विवाद को लेकर मारपीट हो चुकी है। एक विवाद सुलझे बिना ही दोबारा हिंसा होने से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।