CG Video : बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने बीच सड़क पर दूसरे युवक की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक बेल्ट से लगातार दूसरे युवक को पीट रहा है, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने रहे।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक आरोपी की नाबालिग बहन के साथ प्रेम-प्रसंग में था और दोनों को एक साथ देख कर आरोपी आपा खो बैठा। गुस्से में तमतमाए युवक ने सड़क पर ही युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो –