CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय वर्ग एवं एकषष्ठी (61) वर्ष पूर्ण होने पर विशेष आयोजन संपन्न ।

24 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 38 views
CG NEWS: विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय वर्ग एवं एकषष्ठी (61) वर्ष पूर्ण होने पर विशेष आयोजन संपन्न ।

गरियाबंद । CG NEWS: विश्व हिंदू परिषद के दो दिवसीय वर्ग एवं संगठन की एकषष्ठी वर्षगांठ के अवसर पर गरियाबंद में विशेष आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में संगठन की स्थापना, आवश्यकता एवं उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने संगठनात्मक प्रशिक्षण की महत्ता और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनाता है।

विशिष्ट अतिथि महेत्तर राम सोम ने अध्यात्म विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि अध्यात्म केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन की संपूर्णता और आचरण से जुड़ा हुआ है। भारतीय संस्कृति की आत्मा अध्यात्म है, जो समाज को एक सूत्र में जोड़कर रखती है।

मुख्य वक्ता प्रांत विधि प्रमुख अरुण गुप्ता ने परिषद की स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसकी आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिषद का गठन हिंदू समाज को संगठित करने, सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करने और सामाजिक समरसता लाने के उद्देश्य से हुआ था। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन के आदर्शों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाएँ।

मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक युवराज पांडेय ने परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ने हमेशा धर्म, संस्कृति और समाज सेवा को आधार बनाकर राष्ट्रहित में कार्य किया है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि परिषद के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना आज की आवश्यकता है।

इस अवसर पर चंद्रशेखर नागेश (जिला सह कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गरियाबंद), सत्य प्रकाश मानिकपुरा (नगर संघचालक, नगर गरियाबंद) सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायी बताते हुए सभी ने संकल्प लिया कि संगठन के लक्ष्यों को समाज की प्रत्येक इकाई तक पहुँचाया जाएगा।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp