जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: देश की सर्वोच्च न्यायपालिका को शर्मसार करने वाली एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है। 6 अक्टूबर को दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट परिसर के भीतर, सुनवाई के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीश श्री बी. आर. गवई पर एक वकील द्वारा जूता फेंकने का दुस्साहस किया गया। इस आपत्तिजनक कृत्य ने पूरे देश को हैरान कर दिया है।”
घटना के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में भीम आर्मी द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें आरोपी वकील राजेश किशोर के खिलाफ देशद्रोह और राजद्रोह जैसे गंभीर अपराध दर्ज करने की माँग की गई है।
भीम आर्मी का कहना है कि यह कृत्य न केवल न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुँचाता है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घिनौनी हरकत करने का साहस न कर सके।”
यह मामला अब देशभर में बहस का विषय बना हुआ है और आम नागरिकों से लेकर कानूनी विशेषज्ञों तक सभी इस घटना को न्यायपालिका की गरिमा पर चोट मान रहे हैं।