CG | Fri, 10 October 2025

No Ad Available

CG NEWS: सतनामी समाज का वार्षिक गुरु दर्शन संत समागम मेला भंडारपुरी धाम में 3 अक्टूबर को भव्य रूप से होगा आयोजित

15 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 38 views
CG NEWS: सतनामी समाज का वार्षिक गुरु दर्शन संत समागम मेला भंडारपुरी धाम में 3 अक्टूबर को भव्य रूप से होगा आयोजित


आरंग/खरोरा/रायपुर। CG NEWS: सतनामी समाज के आस्था का प्रमुख केंद्र भंडारपुरी धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गुरु दर्शन संत समागम मेला इस वर्ष भी 3 अक्टूबर को धूमधाम से संपन्न होगा। इस संबंध में तैयारियों को लेकर सतनामी समाज के राजागुरु,धर्मगुरु परम् पूज्य गुरु बालदास साहेब जी के सानिध्य में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी सहित क्षेत्र के आलाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर गुरु बालदास साहेब जी ने कहा – गुरु दर्शन मेला केवल संत समागम का अवसर नहीं बल्कि समाज की आस्था, श्रद्धा और एकजुटता का प्रतीक है। यह परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की कर्मस्थली है, इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण, अनुशासन समरसता का अनुभव होना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रशासन के साथ श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं, सुरक्षित आवागमन और अन्य बुनियादी जरूरतों की पूरी व्यवस्था करे ताकि असुविधा न हो। ऐसे आयोजनों में साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए विशेष ध्यान देना ज़रूरी है।

कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गुरु खुशवंत साहेब जी ने अधिकारियों को विशेष व्यवस्था हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि इस आयोजन में लाखों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में प्रशासन को सभी स्तर पर तैयारियां करनी होंगी। किसी भी प्रकार की नशीली या अवैध सामग्री इस पावन धाम में नहीं आनी चाहिए।

यह मेला सतनामी समाज की आस्था, विश्वास और श्रद्धा का केंद्र है, जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और कई जनप्रतिनिधि भी इस महाआयोजन में सम्मिलित होते हैं। इस बार भी छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति सुनिश्चित है।

विशेष खुशी की बात यह है कि इस वर्ष मेले के अवसर पर लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का भूमिपूजन प्रस्तावित है, जो समाज और क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.