जांजगीर-चांपा। CG NEWS: जनपद पंचायत नवागढ़ में आज उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सरपंच की मनमानी और जनपद प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ जनपद कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। गेट के सामने जमकर नारेबाज़ी की गई और ग्रामीणों ने आक्रोश जताया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पीथमपुर सरपंच रूपांजलि उदासी स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर कोई पहल नहीं कर रही हैं। ग्राम सभा और अन्य शासकीय कार्यों को लगातार टाला जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शिकायतों के बावजूद जनपद सीईओ ने अब तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है।
इस आंदोलन को और बल तब मिला जब विधायक ब्यास कश्यप भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जनपद सीईओ, सरपंच को संरक्षण दे रहे हैं, जिसके चलते किसी भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है।