CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई – Amazon India को भेजा नोटिस, प्रतिबंधित चाकू की ऑनलाइन बिक्री पर सक्ती पुलिस का सख्त रुख

27 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 21 views
CG NEWS: सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई – Amazon India को भेजा नोटिस, प्रतिबंधित चाकू की ऑनलाइन बिक्री पर सक्ती पुलिस का सख्त रुख

सक्ती। CG NEWS: सक्ती पुलिस ने प्रतिबंधित चाकू की ऑनलाइन बिक्री के मामले में Amazon India कंपनी को नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई तब सामने आई जब गिरफ्तार आरोपियों के बयान और जांच में पता चला कि अपराध में इस्तेमाल चाकू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा गया था।

 पुलिस की चेतावनी और नोटिस

सक्ती पुलिस ने नोटिस में कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 गंभीर अपराध और रिकॉर्ड

राज्य में अब तक सैकड़ों चाकूबाजी के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी और महिलाओं की गरिमा भंग करने जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इसके बावजूद, प्रतिबंधित शस्त्रों की ऑनलाइन बिक्री लगातार जारी है।


सक्ती पुलिस की यह कड़ी कार्रवाई ई-कॉमर्स कंपनियों की जिम्मेदारी पर बड़े सवाल उठाती है। पुलिस का रुख साफ है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित करना होगा।

इस मामले से साफ हो गया है कि ऑनलाइन शस्त्र बिक्री और अपराध के बीच संबंध अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp