राजिम। CG News: अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग ने 11 रेत से भरे हाइवा वाहनों को पकड़कर थाने में जप्त कराया। टीम को आता देख रेत माफियाओं ने चैन माउंटेन मशीन को गरियाबंद से धमतरी जिले की ओर खिसका दिया। राजिम के चौबेबांधा क्षेत्र में लंबे समय से धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन जारी है, जबकि खनिज विभाग समय–समय पर कार्रवाई के बावजूद रेत माफियाओं के हौसले अभी भी बुलंद दिखाई दे रहे हैं।