रायगढ़। CG NEWS: डिग्री कॉलेज के छात्रों की फ्रेशर पार्टी को लेकर नगर निगम ऑडिटोरियम में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। सोमवार को ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अचानक रोक दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देने से मना कर दिया गया।
कार्यक्रम के लिए छात्रों ने अलग-अलग वेषभूषा तैयार की थी और सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन अचानक रोक लगाए जाने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों स्टूडेंट्स ऑडिटोरियम गेट के बाहर अनुमति का इंतजार करते खड़े रहे।
जानकारी मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि नगर निगम से अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम को रोकना गलत है। वहीं, इसे भाजपा और आरएसएस के दबाव में लिया गया निर्णय बताया गया।
मौके पर हंगामे के बीच एसडीएम को बुलाया गया है। फिलहाल, छात्रों का कहना है कि बिना कारण बताए कार्यक्रम रोकना उनकी मेहनत और तैयारी के साथ अन्याय है।