रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आज सख्त तेवर में नजर आए। मंत्रालय से जारी आदेशों का पालन न करने पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आदेशों का पालन हर हाल में होना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात दौरे से लौटने के बाद मंत्री गजेंद्र यादव ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी विंग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए DEO और BEO कार्यालय के बाबू समेत विभागीय अधिकारियों का प्रभार बदला जाए और उन्हें हटाया जाए।
इसी दौरान मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को नोटिस जारी करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने साफ कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तत्काल नोटिस जारी किया जाए।
बैठक के दौरान मंत्री गजेंद्र यादव ने दोहराया कि मंत्रालय से पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन पालन में ढिलाई की गई। ऐसे में अब किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
The post CG NEWS: खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं होगी, आदेश का पालन हर हाल में करना होगा – शिक्षा मंत्री appeared first on Grand News.