पामगढ़, CG NEWS: बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान ने पामगढ विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ के समस्याओं क़ो लेकर गुरुवार क़ो धरना प्रदर्शन कर sdm क़ो ज्ञापन सौपे है पूर्व विधायक इंदु बंजारे ने बताया कि पामगढ़ के डोंगा कोहरौद के रोड बड़े बड़े गड्डे हो गए है ग्रामीणों क़ो भरपूर बिजली नहीं मिल रहा है पामगढ़ क्षेत्र मे सहकारी समिति मे किसानो क़ो यूरिया खाद. डी ए पी नहीं मिल पा रहा है दुकानदारों विचलियों से महंगे दामों से खरीदने विवस होकर इधर उधर भटक रहे है और गांव गांव मे अवैध शराब बिकरी खुले आम हो रहा है जिसे पीकर आम इंसान बे मौत मर रहे है
पूर्व विधायक इंदु बंजारे ने बताया कि मवेसियो क़ो रोड मे छोड़ रहे है जिससे आये दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाये हो रही है इन सभी समस्याऒ क़ो लेकर पामगढ़ के sdm क़ो ज्ञापन दिए है