रायपुर। CG NEWS: नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम (NHM) कर्मचारियों पर अब गाज गिर सकती है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कर्मचारी तत्काल काम पर नहीं लौटते तो उनकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश के बावजूद अधिकांश जिलों में NHM अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। यह लोकहित के खिलाफ और अनुचित है। ऐसे कर्मचारियों को तुरंत नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दें कि अनुपस्थिति की स्थिति में उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
साथ ही विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि अनुपस्थित कर्मचारियों का इस माह का वेतन “काम नहीं, वेतन नहीं” के सिद्धांत पर आहरित न किया जाए।
प्रदेश के 16,000 से ज्यादा पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर हैं। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं ठप पड़ गई हैं। मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
The post CG NEWS: हड़ताल पर अड़े NHM कर्मचारी – सरकार ने दी सेवा समाप्ति की चेतावनी appeared first on Grand News.