CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS : यातायात विभाग में निकला बेहद जहरीला करैत सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

15 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 13 views
CG NEWS : यातायात विभाग में निकला बेहद जहरीला करैत सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

कोरबा। CG NEWS : कोरबा यातायात विभाग में कुछ कर्मचारी अपना काम कर रहे थे, वहीं दूसरे कमरे में एक जहरीले करैत ने दस्तक दे रखी थी। करैत ने एक छोटे चूहे को अपना शिकार बना रखा था, जिसपर एक सिपाही की नजर पड़ गई। फिर क्या था जहरीले करैत को देख सबके हाथ पैर फूल गए, यह करैत अपने विशेष स्वभाव के लिए जाना जाता है और बिस्तर या आराम करने वाले स्थानों में चढ़कर काटने में महारत रखता है।

घटनास्थल पर उपस्थित कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम को दिया। जितेंद्र सारथी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी जहरीले या अन्य सांप को देखे जाने पर उसे न मारें और न ही उससे छेड़छाड़ करें। इसके बजाय रेस्क्यू टीम या 112 को सूचित करें ताकि प्रशिक्षित टीम द्वारा उस जीव को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।

यह घटना जागरूकता, सहयोग और सतर्कता का बेहतरीन उदाहरण बन गई है। प्रशासन ने सभी से प्रकृति के साथ समन्वय और जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करने की अपील की है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp