बिलासपुर। CG NEWS : जिले के तखतपुर में क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान पॉकेटमार सक्रिय हो गए। मंडी चौक में केक काटने का आयोजन किया गया था, इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों के जेब से रकम पार कर दी। पीड़ित राजेंद्र मेरेश के जेब से ₹2000 और नगर के एक डॉक्टर के जेब से ₹30,000 सहित अन्य लोगों के पैसे चोरी कर लिए गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों प्रकाश सांवरा पिता मंगल सांवरा और हीरू सांवरा पिता भूरू सांवरा, निवासी पंडरिया (जिला कवर्धा) को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से आधी रकम बरामद की गई। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।