जगदलपुर: बस्तर जिले के तोंगपाल के पास स्थित भीमसेन वाटरफॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने विकास का शव जलप्रपात से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना सोमवार की है। मृतक विकास अपने दोस्तों के साथ भीमसेन जलप्रपात आया था। सेल्फी लेने के दौरान पानी में गिर गया और बहाव के चलते डूब गया। मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय विकास मरकाम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद SDRF के जवानों ने विकास का शव जलप्रपात से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।