CG | Fri, 24 October 2025

No Ad Available

CG NEWS : ट्रक से 53 किलो गांजा तस्करी करते 1 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 28 लाख 10 हजार का माल जब्त

23 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 12 views
  CG NEWS : ट्रक से 53 किलो गांजा तस्करी करते 1 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 28 लाख 10 हजार का माल जब्त

कवर्धा। CG NEWS : चिल्फी थाना के द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर टाटा ट्रक क्रमांक RJ-40 GA-0689 को रोका गया। तलाशी के दौरान एक विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया गुप्त चैंबर सामने आया, जिसमें लगभग 51 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाया गया था। कुल वजन लगभग 53.012 किलोग्राम है। यह चैंबर इतनी कुशलता से बनाया गया था कि सामान्य जांच में पकड़ना लगभग असंभव था, लेकिन कबीरधाम पुलिस की सूझबूझ, सतर्कता और पेशेवर कौशल ने तस्करों की चालाकी नाकाम कर दी।

मामले में थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 35/2025, धारा 20(बी)(2)(सी) NDPS एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में सवार अंतर्राज्यीय तस्कर सोहेल खान, पिता शौकत खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम हरनावदा, तहसील पिड़ावा, जिला झालावाड़ (राजस्थान) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जप्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपए, ट्रक की कीमत लगभग 15 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन 10 हजार रुपए के साथ कुल जप्ती लगभग 28 लाख 10 हजार रुपए हुई। यह गांजा उड़ीसा से राजस्थान ले जाया जा रहा था।

इस कार्रवाई में थाना चिल्फी प्रभारी, निरीक्षक लालजी सिन्हा एवं टीम ने पेशेवर कौशल, सतर्कता और तत्परता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सहायक उपनिरीक्षक बीरबल साहू, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील मेरावी, पंकज यादव, अमन वाहने, मोहम्मद इरफ़ान, आंसू तिवारी, पप्पू पनागर और मोहित काठले की मेहनत और समन्वय भी इस सफलता की मुख्य वजह रहे। टीम की सतर्कता के चलते तस्करों की फिल्मी स्टाइल में की गई चालाकी भी नाकाम रही।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि में जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और यह आगे भी जारी रहेगी। जिले में किसी को भी नशीले पदार्थों की तस्करी की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह चेतावनी सिर्फ तस्करों के लिए नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षण देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए भी है। हमारी टीम की तत्परता और समर्पण यह दिखाती है कि अपराधी कहीं भी छिप जाएँ, पुलिस उन्हें खोज-खोजकर पकड़ ही लेगी। इस कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट संदेश गया है कि कानून को चुनौती देना किसी के लिए आसान नहीं।

कबीरधाम पुलिस का यह सतत अभियान न केवल नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रमाण है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने और अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति के लिए स्पष्ट संदेश है। जिले के हर नागरिक से अनुरोध है कि किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या पुलिस स्टेशन को दें। नशे का कारोबार और अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी के लिए जिले की कोई सड़क सुरक्षित नहीं है। पुलिस लगातार निगरानी, जांच और प्रभावी कार्रवाई करती रहेगी। अपराधी चाहे कितनी भी फिल्मी स्टाइल अपनाएँ, कबीरधाम पुलिस के सामने उनकी चालाकी नाकाम है।

 


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.